आज के वक्त विचार सृजन, संस्था सृजन से लेकर हमारी गतिविधि सृजन तक अनुभूतियों का चिह्नांकन कर हम बहुत बड़ी मात्रा में, वर्ष के लगभग हर दिन, विभिन्न दिवस मनाते हैं। हम उनके सृजन की खुशी का इजहार तो करते ही हैं, साथ ही उस सृजन को अक्षुण्ण बनाए रखने की तजबीज भी करते हैं, संकल्प लेते हैं। पुस्तक में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिकृत सभी दिवसों को शामिल किया गया है। पुस्तक में सम्बन्धित दिवस के आधिकारिक सृजन से लेकर उसके संकल्पों का सम्पूर्ण विवरण आदिनांक रखा गया है। पाठक अपने परिवेश के विभिन्न दिवसों की जानकारी ही नहीं प्राप्त कर सकेंगे बल्कि इनके माध्यम से सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, तकनीकी व अन्य सार्वभौमिक क्षेत्रों के संप्रत्ययों को भी समझ सकेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक सामान्य ज्ञान की एक सन्दर्भ पुस्तक के रूप में उपयोगी हो पायेगी, यही मेरा प्रयास रहा है।
पुस्तक में सभी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस शामिल किए जाने का प्रयास किया गया है तो भी कई दिवस या फिर नव-सृजित दिवस पुस्तक में आने से रह सकते हैं, अतः पाठकों के सुझाव व प्रतिक्रियाओं का तहेदिल से स्वागत है।
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (2 खण्ड)। National and International Imp Days
Author
Bajranglal Jethu
Publisher
Unique Traders
No. of Pages
552